Weather information

Friday 1 March 2019

भारत एक होकर भी जीवित रहेगा, लडेगाऔर जीतेगा - नरेंद्र मोदी



This blog post has been protected so no one can copy.
 भारत एक होकर भी जीवित रहेगा, लडेगा और जीतेगा - नरेंद्र मोदी

भारत एक होकर भी जीवित रहेगा, लडेगा और जीतेगा - नरेंद्र मोदी
भारत एक होकर भी जीवित रहेगा, लडेगा और जीतेगा - नरेंद्र मोदी
🇮🇳#my India is great. 
न्यूज इंडिया एडिटर  ब्लॉक्स्पॉट संवाददाता , बाराबंकी-   एक तरफ जहां पाकिस्तान के साथ चुनाव को लेकर भी राजनीतिक गर्म हो रही  है, वहीं नरेंद्र मोदी ने सेना के के मनोबल को बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया ऐसा कोई काम ना करें जिसे सेना का मनोबल टूट | प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक होकर जीवित रहेगा और लड़ेगा और जीतेगा|
गुरुवार को कार्यकर्ताओं  के साथ संवाद में उन्होंने आगामी चुनाव की दिशा तय कर दी |विपक्षी महागठबंधन को उन्होंने तेल और पानी की मिलावट जैसा करार दिया जिसमें न पानी कम कर रहता न ही तेल|
गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया विपक्षी दलों के गठबंधन पर तेज प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वह हर पार्टी अलग अलग दिशा में चलती है कांग्रेश पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक समय इतने घमंड में थी कि एका एकला चलो का नारा दिया था लेकिन अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए हर किसी का कंधा ढूंढ रही है सच्चाई यह है कि महागठबंधन में ऐसे ही लोग को जम वाला है जो एक दूसरे के आमने सामने भी नहीं आना चाहते थे इसी क्रम में उन्होंने सपा और बसपा के तनाव का भी जिक्र किया| मोदी ने आगाह किया ऐसे मिला और महा मिलावटी देश को आईसीयू में पहुंचा देगी| मोदी ने बदलते भारत का अलग-अलग दृश्य भी वर्जित किया उन्होंने कहा कि पहले तो भारत में केवल ऐसी फिल्म बनी थी कि भारत में कैसे हमले हुए | अब दिखाया जाता है कि कैसे भारत मुंहतोड़ जवाब देता है|


* प्रधानमंत्री ने कहा ,ऐसा कोई काम ना करें जिससे सैन्य बलों का मनोबल टूटे
* भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने रखा भावी चुनाव का लक्ष्य
*  पानी और तेल जैसी मिलावटी है विपक्ष का महागठबंधन

आकांक्षाओं का कल होगा 2019 से 24 का समय
  पिछले चुनाव और आगामी चुनाव की परिभाषा और लक्षित भी उन्होंने सामने रख दी उन्होंने कहा कि 2014 - 19 आवश्यकता की पूर्ति का काल था जिसमें छोटी छोटी बुनियादी जरूरतों को घर घर पहुंचाया गया 2019 -24 गांवों का काल होगा जिसमें देश तेजी से ऊंची पर बढ़ेगा |


इस पोस्ट को भारतीय ब्लॉगर और गूगल ब्लॉगर@ मयंक श्रीवास्तव ने पोस्ट अपलोड किया है कृपया आप इस पोस्ट को पढ़ें और हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करना और लाइक कमेंट जरूर करें आपको इस पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद बाई- इंडियन ब्लॉगर और गूगल ब्लॉगर@ मयंक 123456 श्रीवास्तव |


No comments:
Write comments

Registration form

Labels